बाजपुर। सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट वितरण की जा रही है। शनिवार को टूल किट लेने के लिए लोगों के बीच धक्कामुक्की हो गई। सत्तापक्ष के एक कार्यकर्ता पर चहेतों को टूल किट दिलाए जाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया।

शनिवार सुबह पांच बजे मंडी समिति परिसर स्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय पर टूल किट लेने के लिए महिला एवं पुरुष श्रमिकों की की कतार लग गई। श्रम विभाग के कार्ड के साथ पहुंचे श्रमिक किट लेने के लिए आपस में ही धक्कामुक्की करने लगे। आरोप है कि सत्तापक्ष के एक कार्यकर्ता ने अपने चहेतों को बिना कतार में लगे टूल किट दिलवा दी जिस पर सुबह से कतार में खड़े लोगों ने हंगामा कर दिया। श्रम विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें बमुश्किल शांत किया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी एमसी बेलवाल ने बताया कि श्रमिकों को टूल किट वितरण किया जा रहा है। किट लेने के लिए श्रमिक कार्यालय आ रहे हैं। इधर, भाजपा नेता अमित चौहान ने बताया कि श्रम अधिकारी की ओर से किट वितरण के लिए उन्हें बुलाया गया था। संवाद