जी. डी .गोयंका के बच्चों की गुहार, महिलाओं के लिए न्याय की पुकार! आज जी. डी .गोयंका पब्लिक स्कूल, काशीपुर के बच्चों ने कोलकत्ता की महिला डॉक्टर के साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ विरोध रैली निकाली !Bविद्यालय की को -एम डी श्रीमती रिशिता सक्सेना अग्रवाल का मानना है कि बच्चों को जीवन के नैतिक मूल्यों की शिक्षा और अनैतिकता के विरोध आवाज़ उठाना चाहिए !

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधुमिता बनर्जी ने बताया कि इस विरोध रैली का उद्देश्य महिलाओं के साथ हुए जघन्य अत्याचारों का विरोध करना है ताकि उन्हें न्याय मिल सकें!
विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमान सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों की सुरक्षा पर ही देश का भविष्य निर्भर है ! हर उन दरिंदो के खिलाफ शिकायत करते हैं जिनकी मानसिकता इतनी दूषित है क्या आप भी हम से सहमत हैं? हमें हमारे माता -पिता क्यों पढ़ा -लिखाकर डॉक्टर बनाते हैं?हम बेटियां ही इस समाज की नींव हैं! हम ही सुरक्षित नहीं हैं तो समाज का क्या होगा?हम लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? जिंदगी देनेवाले की अपनी जिन्दगी ही सुरक्षित नहीं है ! हमें इंसाफ चाहिए और बहुत जल्दी !इंसानों की दुनिया में हैवानों की जगह नहीं होनी चाहिए !ये हिंदुस्तान की हर माँ, हर बेटी की पुकार है !देश को जागना होगा, हमारे प्रश्नों का जवाब देना होगा !छात्राओं के प्रश्नों ने उपस्थित जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया !छात्र और छात्राओं द्वारा लगाए गए अब और नहीं, महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं!लेडी डॉक्टर के साथ हुए अन्याय के खिलाफ इंसाफ चाहिए, वी वांट जस्टिस आदि नारों की गूँज ने सभी को झकझोर दिया !
इस विरोध रैली में शिक्षक और बच्चे ही नहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या, डायरेक्टर सर, काउंसलर, कोऑर्डिनेटरस,एवं सभी शैक्षिक और अशैक्षिक सदस्य उपस्थित थे !सभी ने डाक्टर के प्रति अपनी संवेदना अभिव्यक्त की!