काशीपुर। शहर में कहीं भी निजी टैक्सी स्टैंड नहीं होने से बाहरी क्षेत्रों से आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में टैक्सी चालक इधर-उधर सड़क किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, जो कई बार यातायात में परेशानी का कारण बनती है।

नगर क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया होने के साथ देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईएम व राज्य का गन्ना मुख्यालय काशीपुर है। जहां देश के कोने-कोने से लोग शिक्षण संस्थान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम-काज के सिलसिले में आते-जाते हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में कहीं भी निजी टैक्सी स्टैंड नहीं होने से यहां आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी समय पहले पुरानी अनाज मंडी के पास टैक्सी स्टैंड का संचालन होता था। जिसे प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाने के लिए हटवा दिया था।
क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड की समस्या है, कई स्थानों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा जिन्हें प्रशासन ने नोटिस जारी कर खाली करा रहा है। जगह खाली होने के बाद टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चयनित किया जाएगा, जहां टैक्सी वाहन खड़े हो सकें हैं।
अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर।