रुद्रपुर। शहर में रोडवेज बस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के दावे किए गए लेकिन काफी समय से यह काम अधर में लटका हुआ है। रोडवेज की पार्किंग, वर्कशॉप, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स और शौचालय आदि सुविधा वाले टर्मिनल को करीब 3.8 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है। करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन बस अड्डे का पिछले काफी समय से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।
कार्यदायी संस्था की ओर से अतिक्रमण के नाम पर निर्माण कार्य ही बंद कर दिया गया। इससे जर्जर रोडवेज के पुराने भवन की हालत और भी दयनीय होने लगी है। साथ ही अब रोडवेज परिसर में जल निकासी न होने से बरसात का गंदा पानी जमा हो गया है। परिसर में बरसात का पानी जमा है जिससे, दुर्गंध आ रही है। बुधवार को बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों ने परिसर की साफ-सफाई व जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की। अधूरे निर्माणाधीन रोडवेज का कोई भी पुरसाहाल नहीं है। यहां तक कि साफ-सफाई के अभाव में एआरएम कार्यालय भवन के बाहर जमी मिट्टी भी कीचड़ का रूप ले चुकी है। ऐसे में रोडवेज स्टेशन आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कार्यदायी कंपनी की ओर से निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इसकी वजह से रोडवेज परिसर बदहाल है। कंपनी ठेकेदार की ओर से साफ-सफाई नहीं कराई गई। ठेकेदार को साफ-सफाई कराने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। -केएस राणा, एआरएम परिवहन निगम रुद्रपुर।