स्नातकोत्तर में 50 फीसदी भी नहीं भर पाईं सीटें

रुद्रपुर। समर्थ पोर्टल के माध्यम से चल रही स्नातक प्रथम व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश तिथि समाप्त हुए बीते 10 दिन हो गए हैं पर अभी तक शासन ने प्रवेश तिथि बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है। इधर प्रवेश लेने से वंचित छात्र-छात्राएं तिथि न बढ़ने से काफी परेशान है। एसबीएस काॅलेज में स्नातकोत्तर में कुल 730 सीटों के सापेक्ष अभी तक मात्र 351 प्रवेश ही हो पाए हैं। आधी से ज्यादा सीटें खाली हैं।

एसबीएस डिग्री काॅलेज में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में एमए हिंदी में 80 सीटों के सापेक्ष मात्र 26 प्रवेश ही हो पाए हैं। इसी तरह 80 सीटों के सापेक्ष अंग्रेजी विषय में 38, इतिहास में 33, समाजशास्त्र में 37, राजनीति विज्ञान में 54 व अर्थशास्त्र में 30 प्रवेश हुए हैं। वहीं भूगोल में 20 सीटों में मात्र चार ही प्रवेश हो सके हैं।

एमएससी भौतिकी विज्ञान में 20 सीटों के सापेक्ष 13, रसायन विज्ञान में 30 में से 10, वनस्पति विज्ञान में 30 में से 19, जंतु विज्ञान में 30 में से 15, गणित में 40 के सापेक्ष 15 तथा एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में 80 के सापेक्ष कुल 57 प्रवेश हो सके हैं। इधर प्रवेश तिथि नहीं बढ़ने से परेशान विद्यार्थी रोजाना कॉलेज के चक्कर काट रहे हैं। उधर कॉलेज प्रशासन ने कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर ली है। अब तक प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं। अगले सप्ताह से कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है।