स्थायी हड्डी रोग विशेषज्ञ के अभाव में नहीं हो रहे ऑपरेशन

काशीपुर। सरकारी अस्पताल में स्थायी हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने से ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। इस दौरान मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं।एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा, रामनगर, ठाकुरद्वारा, अलीगंज, रेहड़ बिजनौर और पर्वतीय क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग इलाज को पहुंचते हैं। यहां तैनात रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान का डेढ़ साल पूर्व स्थानातंरण गदरपुर कर दिया गया था। इसके बाद मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

11 अक्तूबर 2023 को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें अस्पताल में रिक्त पदों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने गदरपुर में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ को काशीपुर संबद्ध करने के निर्देश दिए। इसके बाद से चिकित्सक सोमवार, मंगलवार, बुधवार को अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह केवल ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं लेकिन हड्डी के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि गदरपुर और काशीपुर में तीन-तीन ओपीडी देख रहे हैं। इसमें भी पोस्टमार्टम, दिव्यांग शिविर, कोर्ट आदि में भी ड्यूटी लगती है। समय के अभाव में हड्डी ऑपरेशन कैसे करें।

जिले में तीन ही स्थायी हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ. राजीव चौहान गदरपुर में तैनात हैं। स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर तीन दिन उन्हें काशीपुर भेजा गया है। यू कोट वी पे से कोई चिकित्सक आने की उम्मीद है। विशेषज्ञों की आवश्यकता के लिए मुख्यालय को भी लिखा गया है।-डॉ. मनोज शर्मा, सीएमओ, ऊधमसिंह नगर।