खटीमा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को किराना स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। किराना स्टोरों से तेल, मसालों और दूध के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए खाद्य लैब में भेज दिया गया है। खाद्य लाइसेंस न दिखाने पर तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं।खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या ने टनकपुर मार्ग और कंजाबाग क्षेत्र के दुकानों पर एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री की जांच की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन दुकानदार खाद्य लाइसेंस नहीं दिखा जाए, जिन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दुकानों से तेल, मसाले, दूध के पैकेट आदि खाद्य पदार्थ के नौ सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थ की जांच के लिए निरीक्षण जारी रहेगा। त्योहारी सीजन में मिलावटी मावा आदि मिलने की आशंका अधिक रही है। यदि कोई मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।