काशीपुर। एक आयुर्वेदिक क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की। जांच के दौरान जिसके नाम क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन था, वह मौके पर नहीं मिला। अन्य व्यक्ति क्लीनिक पर इलाज करता मिला। टीम ने क्लीनिक संचालक पर 25 हजार जुर्माना की कार्रवाई की।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी आलोक शुक्ला, तहसीलदार पंकज चंदौला, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी ने पुलिस टीम के साथ मुरादाबाद रोड स्थित धनुष आयुर्वेदिक यूनानी हैल्थ केयर सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने जांच के दौरान पाया कि जिस व्यक्ति के नाम पर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन था, वह मौके पर नहीं था। अन्य व्यक्ति क्लीनिक पर इलाज करते पाया गया। जानकारी लेने पर पता चला कि वह ही इस क्लीनिक पर इलाज करता है। टीम ने क्लीनिक से शुगर की दवा के सैंपल लिए, साथ ही क्लीनिक पर मिली दवा अपने कब्जे में ले ली। बताया यह क्लीनिक शुगर की दवा देने को लेकर लोगों में खासी पहचान बनाए हुए था। टीम ने क्लीनिक संचालक पर 25 हजार का जुर्माना किया। साथ ही शीघ्र क्लीनिक संबंधी सभी दस्तावेजों को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।