ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का केस दर्ज
रुद्रपुर। जनपद रोड वनखंडी फेज एक निवासी प्रांजल रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी घर के ग्राउंड फ्लोर में अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार नाम से दुकान है। वह दुकान के ऊपर परिवार सहित रहते हैं। 26 जुलाई को परिवार के सदस्य घर से बाहर गए थे। दुकान में बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे का काम चल रहा था। आरोप है कि उसी दिन दुकान में इलेक्ट्रीशियन मोहित पाल सीसीटीवी कैमरा मैकेनिक ओमवीर, फैजान और सोनू भी काम कर रहे थे। रात करीब 10 बजे उनकी दुकान में काम करने वाला अभिषेक शुक्ला दुकान में ताला लगाकर अपने घर चला गया। 27 जुलाई की सुबह 10 बजे वह दुकान पहुंचे तो चैनल का ताला टूटा था और दुकान से 15 किलो चांदी, आधा किलो सोना और पांच लाख रुपये नकदी गायब थी। दुकान में मौजूद अलमारी का सामान भी बिखरा था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।